EPFO जल्द लॉन्च करेगा EPFO 3.0, जिससे 9 करोड़ से अधिक EPF सदस्य ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट, ATM से PF निकासी और OTP-आधारित अपडेट जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. यह प्लेटफॉर्म जून 2025 तक रोल आउट होगा और ‘डिजिटल इंडिया’ पहल को मजबूती देगा. इसके तहत नाम-जन्मतिथि सुधार, शिकायत निवारण, और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ एकीकरण भी शामिल होगा.