IPO बाजार में फिर एक बड़ा, क्लीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ा आईपीओ दस्तक दे सकता है. Waaree Energies और Premier Energies जैसे सफल IPOs के बाद निवेशकों का नजर इसकी तरफ होगा. कंपनी के पास 3.9 GW के ऑर्डर पेंडिंग हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 5,898 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर NTPC, CleanMax, Ayana Power जैसी जानी-मानी कंपनियों से मिले हैं, जिससे आने वाले 1-2 साल में कंपनी को अच्छा रेवेन्यू मिलेगा.