Asian Paints Outlook: एशियन पेंट्स के शेयरों का रंग फीका पड़ने लगा है. शेयर सिर्फ एक ही रंग 'लाल' में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. बिड़ला के पेंट ब्रॉन्ड ने एशियन पेंट्स को जोर का झटका दिया है और उससे मार्केट हिस्सेदारी भी छीनने लगी है. भारतीय पेंट बाजार अब तेजी से बदल रहा है.