Borana Weaves IPO का सब्सक्रिप्शन 22 मई को 147 गुना तूफानी सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है. ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. फिलहाल, GMP भी बंपर लिस्टिंग गेन के संकेत दिखा रहा है.