हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला. इस दौरान निफ्टी 25 हजार पार पहुंच चुका था, वहीं सेंसेक्स 82,000 पार पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 510 अंकों की तेजी के साथ 82,228 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 178 अंक उछलकर 25,030 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.