बांग्लोदश और नेपाल के बीच पूर्वात्तर भारत को शेष भारत से जोड़ने वाला हिस्सा सिलीगुड़ी कॉरिडोर या Chicken Neck कहा जाता है. रणनीतिक और सुरक्षा के नजरिये से यह हिस्सा पूर्वी फ्रंट पर भारत की कमजोर कड़ी बताया जाता है. लेकिन, अब यहां राफेल, ब्रह्मोस और S-400 की तैनाती की जा चुकी है.