अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कतर की रॉयल फैमिली ने एक शानदार बोइंग 747-8 प्लेन गिफ्ट किया है. इस प्लेन में सिर्फ 90 यात्री और 14 क्रू मेंबर्स के लिए जगह है. इसमें पांच शानदार लाउंज, एक मास्टर बेडरूम, और 11 बाथरूम हैं. बाथरूम में सोने की फिटिंग, शानदार फर्श और मार्बल का काम है.