गूगल ने अपने वार्षिक डेवलपर सम्मेलन Google I/O 2025 में AI का पिटारा खोल दिया है. एक तरफ जहां गूगल मीट में लाइव ट्रांसलेशन के जरिये भाषा की बाधा को खत्म करने का दावा किया गया है. वहीं, एजेंटिक AI के जरिये कोडिंग से लेकर म्यूजिक तक बनाने की क्षमता हासिल किए जाने का दावा किया गया है.