सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में हाल की जबरदस्त तेजी के बावजूद, ब्रोकरेज फर्म कोटक और ट्रेंडलाइन ने इसके स्टॉक पर भारी गिरावट की आशंका जताई है. कोटक ने जहां स्टॉक में 60 फीसदी तक गिरावट की चेतावनी दी है, वहीं ट्रेंडलाइन ने भी अपना टारगेट प्राइस को घटा दिया है. जानें क्या है नया टारगेट प्राइस.