IMF ने पाकिस्तान पर बेलआउट पैकेज की अगली किस्त जारी करने से पहले 11 नई शर्तें लगाई हैं. इन शर्तों में 17.6 ट्रिलियन का बजट पास करना, कृषि आयकर लागू करना, डिफेंस बजट में इजाफा करने के अलावा कई दूसरी शर्तें भी शामिल है.