एक समय IndiGo एयरलाइन को “पान की दुकान” बताने वाले सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ने अब उसी कंपनी से हजारों करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच कॉर्पोरेट टकराव ने जहां कंपनी की छवि को चर्चा में ला दिया, वहीं गंगवाल की हिस्सेदारी बेचने से हुई मोटी कमाई ने सभी को चौंका दिया. जानें क्या है इस बयान की कहानी.