Moody’s ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 106 साल बाद “Aaa” से घटाकर “Aa1” कर दिया है. यह कदम बढ़ते 36 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज और फिस्कल घाटे के चलते उठाया गया. आउटलुक को “नेगेटिव” से बदलकर “स्टेबल” किया गया है. इस फैसले के बाद अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड्स की यील्ड में तेजी आई है. Moody’s का कहना है कि प्रशासन घाटे और ब्याज खर्च को नियंत्रित करने में नाकाम रहा है.