पुणे की KSH International ने SEBI के पास IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं. कंपनी करीब 745 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है, जिसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नई मशीनें लगाने और सोलर प्लांट जैसे प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा. यह कंपनी भारत और विदेशों में मैग्नेट वायर की आपूर्ति करती है और तेजी से अपने उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रही है.