पहलगाम आतंकी हमले के ठीक एक महीने बाद गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक पर भारत की नीति साफ करते हुए कहा कि भारत अब पाकिस्तान से न कोई व्यापार करेगा न बात करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो भारत की शर्तों पर होगी.